पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने खाली बर्तन लहराते हुए मटकी फोड़ प्रदर्शन किया
राजगढ़,अलवर
सकट 7 जुलाई क्षेत्र के गांव शोभापुरा में मंगलवार को पानी की समस्या को लेकर गांव की महिलाओं ने अपने हाथों में खाली बर्तन लहराते हुए मटकी फोड़ प्रदर्शन किया। और जनप्रतिनिधि वह जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री रूबीया उपाध्याय ने बताया कि गांव में पानी की समस्या लगभग 4 साल से लगातार बनी हुई है ।और इस समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के समय जलदाय विभाग मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल को ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया था। जिस पर उन्होंने गौर करते हुए अलवर जलदाय विभाग को लेटर मेल करके राजगढ़ एक्सईएन को भेजा था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के साथ जब राजगढ़ एक्स ई एन को सारी स्थिति से अवगत कराया तो उन्होंने कहा हम बहुत जल्दी एस्टीमेट बनाकर समस्या का समाधान करेंगे ।लेकिन तब से लेकर आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस गांव में पानी की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव शोभापुरा के दोनो तरफ लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में दोनों तरफ नल योजना की पाइप लाइन बिछाई जा रही है लेकिन इस गांव में राजनीतिक कारणों के चलते किसी का भी कोई ध्यान नहीं है ।ना ही उस नल योजना से इस गांव को जोड़ा गया इसलिए आज सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा की जिला महामंत्री महिला मोर्चा रूबीया उपाध्याय ने महिलाओं के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया। महिलाओं ने अपनी मटकिया फोड़ कर प्रदर्शन किया साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने यह भी कहा कि आने वाले समय में पूरा गांव वोट देने का बहिष्कार करेगा। क्योंकि जो भी जनप्रतिनिधि आते हैं।वोट के समय लंबे लंबे वादे उनसे कर जाते हैं। लेकिन कोई भी उनकी समस्या को नहीं सुनता महिलाओं ने बताया कि करीब 100 घरो की आबादी वाले इस गांव में पानी के लिए दो हैंडपंप लगे हुए हैं। महिलाओं को पानी भरने के लिए लिए सुबह 4:00 बजे ही उठना पड़ता है। और हैंड पंप पर जाकर लाइन मे लगना पड़ता है। कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। तब जाकर मुश्किल से एक दो बाल्टी पानी मिल पाता है। उन्होंने बताया कि कई बार तो पानी को लेकर महिलाओं में झगड़ा हो जाता है। महिलाओं ने बताया कि यदि दो-तीन दिन में गांव में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रोड जाम करेंगे। उन्होंने थानागाजी के क्षेत्रीय विधायक कांति प्रसाद मीणा व जलदाय विभाग के अधिकारियों से समस्या समाधान की मांग की है। प्रदर्शन के मौके पर गिन्नी देवी, उर्मिला देवी, उगंती देवी, शकुन्तला देवी, माया , निधि, विमलेश, लाली, पदमा, ललता,गेंदी , सुशीला ,मुन्नी , रामोती,ममता , मुकेश शर्मा,राहुल, मोहित आदि महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की विशेष रिपोर्ट