कामां थाना क्षेत्र मे दलित की बारात निकासी के दौरान हुआ विवाद: पुलिस की मौजूदगी में हुई विवाह की रस्म पूरी
कामां (भरतपुर राजस्थान) कामां थाना क्षेत्र के नदिरा बास गांव में दलित विधवा महिला की पुत्री की शादी की बरात निकासी के दौरान मेवाती गाना बजाने का लेकर लाठी भाटा जंग और पथराव हो गया जिसमें तीन लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस की मौजूदगी में शादी की पूरी रस्म पूरी की गई। बरात निकासी के दौरान हुए लाठी भाटा जंग और पथराव के चलते एक साथ गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
कामां थाना क्षेत्र के गांव नंदेरा वास निवासी रवि बाल्मीकि ने बताया कि कमलेश पत्नी इंदर हरिजन की पुत्री की शादी थी जिसकी दिल्ली बदरपुर से बरात नंदेरा बास गांव पहुंची थी पूरे गांव में होकर बारात की निकासी निकाली गई निकासी के दौरान मेवाती गाने बजाने को लेकर कहासुनी हो गई और कहासुनी के बाद जमकर लाठी भाटा जंग और पथराव की नोबत आ गई और उसके चलते एक साथ भगदड़ का माहौल हो गया जिसमें कृष्ण हरिजन पुत्र हरिचरण, कन्नू पुत्र विजेंद्र हरिजन निवासी नदेरा बास एवं अजय पुत्र राजू बाल्मीकि निवासी कस्बा पहाड़ी घायल हो गए। सूचना मिलते ही कामां थाने पर तैनात एएसआई हरिओम सिंह पुलिस जाब्ते के साथ नदेरा बास गांव पहुंच गए और घायल को अस्पताल में भिजवाया गया और पुलिस की मौजूदगी में ही विवाह की पूरी रस्में पूरी कराई गई।
कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि गांव में बारात निकासी के दौरान कुछ बारातियों ने एक बाइक सवार के साथ मारपीट कर दी इसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया दानां पक्षां क लोगों से वार्ता कर ली गई है गांव में पूर्ण तरीके से शांति है।