आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ-अलवर ने 375 बच्चों को वितरित किए स्वेटर

Dec 12, 2022 - 13:18
 0
आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ-अलवर ने 375  बच्चों को वितरित किए स्वेटर

राजगढ (अलवर राजस्थान/ महेश चन्द मीना)  अलवर के राजगढ उपखण्ड क्षेत्र के सकट मे 10 दिसंबर 2022 शनिवार को आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ़- अलवर के तत्वाधान में भामाशाह  बनवारीलाल प्रागपुरा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हुकुम बाई मीना के सौजन्य से राजीव गांधी सेवा केंद्र सकट पर क्षेत्र के 10 सरकारी विद्यालयों के लगभग  375 विद्यार्थियों को गरम स्वेटर (जर्सी) वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जर्सी वितरण समारोह के संयोजक श्रीराम शरण सुनारी ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता स्थानीय  ग्राम पंचायत की सरपंच  मालती देवी सैनी द्वारा की गई एवं विशिष्ट अतिथि संस्थान के अध्यक्ष  रामकिशन आदुका रहे।

मुख्य अतिथि एवं भामाशाह  बनवारी लाल प्रागपुरा ने अपने संबोधन में बताया कि आप जैसे समाजसेवी लोगों की प्रेरणा से मैं यह कर पा रहा हूं जो कि मेरा एक कर्तव्य भी बनता है जिसे मैं निभाने की कोशिश कर रहा हूं। इस अवसर पर संस्थान के लल्लूराम खुर्द ने संस्थान द्वारा किए जाने वाले जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए हैं संस्थान के द्वारा राजगढ़ में बनाए जा रहे  बालिका आवासीय विद्यालय एवं बालिका हॉस्टल जैसे बड़े प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी एवं सभी से इस कार्य में सहयोग करने की अपील भी की , इसके अलावा प्रधानाचार्य धर्मपाल बबली व्याख्याता कन्हैयालाल कुंडरोली स्थानीय विद्यालय के उप प्राचार्य  पूरणमल मीणा रामस्वरूप बाबूजी आदि ने भी अपने विचार रखे।

अंत में स्थानीय विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पूरणमल मीना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और इस पुनीत कार्य को करने के लिए आदिवासी सेवा संस्थान एवं भामाशाह  बनवारी लाल प्रागपुरा व उनकी धर्मपत्नी हुकम बाई का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के  गिर्राज प्रसाद हिरनोटी,  चुन्नीलाल  पीटीआई,  गाजी राम  सूरेर, बृजमोहन करनावर, पुखराज थानाराजाजी, रामचरण उकेरी विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मंच संचालन  रामनिवास झालाटाला एवं राजेंद्र नयागांव बोलका ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है