सरकारी स्कूल का विवाद: जांच के लिए स्कूल पहुंची CBEO के बुलाने पर भी सामने नहीं आई पीडि़ता
एसडीएम बोली: मैं फील्ड में थी, बंद ऑफिस के सामने दंडवत कराकर प्रयोजित तरीके से खींचे फोटो
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी क्षेत्र के गांव रांफ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुक कम हेल्पर के पद पर काम करने वाली पीडि़ता को नौकरी से हटाए जाने और तथाकथित रुप से परेशान किए जाने के आरोपों की जांच के लिए मंगलवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीलकमल गुर्जर मौके पर पहुंची। गुर्जर ने विद्यालय में पहुंचकर स्टॉफ व प्रधानाचार्य से मामले की जानकारी ली और पीडि़ता को जांच में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया लेकिन पीडि़ता अपना पक्ष रखने के लिए ब्लॉक मुख्य शिक्षाधिकारी के सामने नहीं आई। बल्कि उसने आने से ही मना कर दिया। अब इस संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जाएगी।
गौरतलब है कि रांफ गांव के राउमा विद्यालय में कुक कम हैल्पर के पद पर काम करने वाली महिला कर्मचारी रजनी को स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा रंजिश में उससे शौचालय साफ कराने और मना करने पर नौकरी से हटाने का तथाकथित मामला सामने आया था। लेकिन जब इस मामले की जांच के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीलकमल गुर्जर स्कूल में पहुंची तो पीडि़ता ही उनके सामने नहीं आई। वहीं इस मामले में पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव का कहना है की एक दिसम्बर को रांफ शिविर में शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से जांच के लिए आदेश दिए गए थे। पीडि़ता के मेरे ऑफिस के सामने दंड़वत लगाने की जो फोटो सामने आ रही हैं वह उस समय खींची गई जब मैं ऑफिस में न होकर फील्ड में थी और ऑफिस बंद था। कार्यालय में भी कोई कर्मचारी नहीं था।