भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन
भरतपुर,राजस्थान
डीग (24 सितंबर) भारतीय किसान संघ शाखा डीग की बैठक तहसील अध्यक्ष हेमसिंह फौजदार की अध्यक्षता में जोधपुर जिले के किसान पुखराज डोंगिपाल की सरकार द्वारा विधुत की दरों की बढ़ोतरी के विरोध में धरने के दौरान अकस्मात मृत्यु होने पर गहरा शोक बताते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इसके बाद किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में किसानों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम हेमंत कुमार को सौंपा। ज्ञापन में सरकार से मांग की गई हैं कि पीड़ित किसान के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जावे।पीड़ित परिवार को एक सरकारी नॉकरी दी जावे। मृतक किसान को शहीद का दर्जा दिया जावे।
कोरोना काल मे धरना प्रदर्शन- कारियों पर दर्ज मुकदमे वापिस लिए जावे।बढ़ी हुई विद्युत दरों को वापिस लिया जावे।डीज़ल से जी.एस. टी.हटा कर दरों को कम किया जावे।बाजरा की सरकारी खरीद कराई जावे।सरकार द्वारा ईश्टर्न केनाल में गुड़गांव कैनाल की स्वीकृत राशि भेजकर कार्य चालू कराया जावे।डीग तहसील में माडेरा रुंध की चारदीवारी की बकाया राशि भेजकर चारदीवारी की ऊंचाई 7फीट करवाई जावे। तथा डीग से भरतपुर रोड पर स्थित पीली पोखर में पानी भरवाया जावे। बैठक में रतिराम कठेरा, रामवीर कोरेर, विजेपालसिंह कोरेर ,शंकरलाल ,नारायणसिंह ,अजयसिंह डीग, नंदकिशोर, किशनसिंह मालीपुरा ,बिजेन्दर बेधड़क बहज, विज्जो पूर्व सरपंच निगोही, रामप्रसाद सिनसिनी ,लक्मन कोरेर भगतसिंह कठेरा, आदि किसान प्रतिनिधि शामिल थे।
- संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट