जिला रसद अधिकारी के सौजन्य से विश्व उपभोक्ता दिवस पर हुआ विचार मंथन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा जिला रसद अधिकारी के सौजन्य से विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में फेयर डिजिटल फाइनेंस विषय को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया बैठक को संबोधित करते हुए जिला रसद अधिकारी सुनील घोड़ेला ने विश्व उपभोक्ता दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार अमेरिका में रल्प नाडेर द्वारा उपभोक्ता आंदोलन की शुरुआत की गई जिसके फलस्वरूप 15 मार्च 1962 को अमेरिकी संसद में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के नेतृत्व में पहला उपभोक्ता संरक्षण विधेयक पारित किया गया इसीलिए पूरे विश्व में 15 मार्च को उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है और इस दिन उपभोक्ता अधिकारों के प्रति आम जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है ताकि उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर इस सामाजिक अन्याय के खिलाफ विरोध व्यक्त कर सकें उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं के संरक्षण के दायरे को विस्तृत करते हुए 8 अगस्त 2019 को नया उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 पारित किया जिसमें उपभोक्ताओं के जीवन को केंद्र में रखकर उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु व्यापक प्रावधान किए गए उन्होंने बताया कि अब उपभोक्ता कहीं से भी शिकायत दर्ज करा सकता है पहले शिकायत वही दर्ज की जाती थी जहां विक्रेता अपनी सेवाएं देता था जिला रसद अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर की उपभोक्ता अदालत में पूर्व में 20 लाख रुपए तक की राशि की सुनवाई की जाती थी अब नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत जिला स्तर पर उपभोक्ता अदालत में 1 करोड़ रुपए तक की सुनवाई की जा सकती है कार्यक्रम में विभिन्न उपभोक्ता अधिकारों से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उपभोक्ता संगठन के प्रह्लाद राय व्यास ने डिजिटल लेन देन में हो रहे साइबर क्राइम का मुद्दा उठाकर इसकी रोकथाम में पुलिस की प्रभावी कार्रवाई की मांग की वहीं उपभोक्ता कल्याण समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी जितेंद्र सिंह मारु ने मिलावटी खाद्य सामग्री की जांच भीलवाड़ा में ही हो इसके लिए लैब स्थापित करने की मांग रखी अरविंद कुमार पोखरना ने शहर में एक्सपायरी डेट की बिक रही दवाइयों पर चिंता जाहिर की कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य शहजाद खान ने उपभोक्ताओं के हित में निरंतर आयोजन कार्यक्रम व गोष्ठी आयोजित कर उन्हें जागरूक करने की बात कही खान ने यह भी सुझाव दिया की जिला रसद अधिकारी द्वारा आयोजित ऐसी बैठकों में उपभोक्ताओं से जुड़े समस्त सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए ताकि उपभोक्ताओं से जुड़ी सभी समस्याओं को एक साथ बैठकर हल किया जा सके अंत में उपभोक्ता कल्याण समिति द्वारा निर्मित जागो उपभोक्ता जागो की प्रेरणा देने वाला एक पोस्टर जारी किया गया जिसका विमोचन जिला रसद अधिकारी ने किया