गुरलाँ में चम्बल परियोजना आधे अधूरे पानी से आधे गाँव में फ्लोराईड युक्त पानी पीने को मजबूर
गुरलाँ (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीणों को चम्बल परियोजना के करोड़ों रूपये खर्च होने के बावजूद पीने का शुध्द पानी नसीब नहीं हो पा रहा है कारण चम्बल परियोजना का पानी कम देना और कम प्रेशर का होना गाँव के आधे हिस्से में फ्लोराईड युक्त पानी से बीमारी होने की संभावना है, गुरलाँ बस स्टैंड, बडे मन्दिर, कुम्हारों के मौहल्लै में 900 से 1100 टीडिएस का पानी पीना पड़ रहा है!!
चम्बल परियोजना द्वारा गाव वालों को आवश्यकता अनुसार पानी की सप्लाई नहीं देने का कारण उच्च अधिकारियों द्वारा सही मोनेटरीग का नहीं होना साथ ही गाँव में जैन मंदिर से बस स्टैंड तक पुरानी पाइपलाइन को बिना बदले पानी की सप्लाई करना जो सिमेंट की पाइपलाइन जो ज्यादा प्रेशर से टूट जाती है,,
ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव ओर चम्बल परियोजना के अधिकारियों के शामजस्य की कमी का खामियाजा आम आदमी को हो रहा है ग्रामीणों की मांग है कि बस स्टैंड स्थित कुएं में ज्यादा फ्लोराइड युक्त पानी की सप्लाई नहीं देकर चम्बल परियोजना के अन्तर्गत पानी देने की सप्लाई का समय बढ़ा कर ज्यादा पानी देकर समस्या का समाधान करे