उदयपुरवाटी में निर्जला एकादशी पर मंदिरों में रही भीड़ श्रद्धालुओं ने लोहार्गल के सूर्य कुंड में लगाई डुबकी

Jun 12, 2022 - 01:17
 0
उदयपुरवाटी में निर्जला एकादशी पर मंदिरों में रही भीड़   श्रद्धालुओं ने लोहार्गल के सूर्य कुंड में लगाई डुबकी

 

उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव 
कस्बे सहित आसपास के धार्मिक तीर्थ स्थलों पर शनिवार को निर्जला एकादशी होने के कारण मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी l निर्जला एकादशी पर उदयपुरवाटी में जगह-जगह ठंडे पेय पदार्थ पैदल राहगीरों को पिलाया गए l लोहार्गल सूर्य मंदिर पीठाधीश्वर महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने बताया कि निर्जला एकादशी पर किए गए दान से पुण्य की प्राप्ति होती है l इस दिन लोहार्गल के सूर्य कुंड में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर भगवान सूर्यनारायण के दर्शन किए l निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम  वेंकटेश मंदिर के श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर व्यंकटेश पीठाधीश्वर श्री महंत स्वामी अश्विनी दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि वेंकटेश बालाजी मंदिर निर्जला एकादशी पर औषधि एवं मेवा मिश्रित 51 किलो दूध का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित की गई l निर्जला एकादशी निर्जला एकादशी पर लोहार्गल के अधिकांश मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow