पुलिस प्रशासन की देखरेख में किसानों को वितरित किया डीएपी खाद
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) क्रय विक्रय सहकारी समिति में पुलिस की निगरानी में किसानों को डीएपी खाद की बिक्री की गई। गौरतलब है कि वैर क्षेत्र में डीएपी खाद की कमी के कारण किसानों को भारी परेशानी के साथ महंगे दामों से डीएपी व खाद लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। कस्बा सहित ग्रामीण किसानों को डीएपी खाद आने की जैसे ही जानकारी हुई तो क्रय विक्रय सहकारी समिति पर भीड़ जमा हो गई ।क्रय विक्रय सहकारी समिति में किसानों की भीड़ को संभालने के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात करना पड़ा ।डीएपी खाद लेने आए किसानों का जमघट सुबह से ही क्रय विक्रय सहकारी समिति में लगने लगा।
सहायक कृषि अधिकारी मुनीम सिंह गुर्जर ने बताया कि कस्बा वैर स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति पर किसानों को 780 डीएपी बैग को कृषि विभाग तथा प्रशासन की देख रेख में शान्ति पूर्ण तरीके से प्रति बैग 1300.50 रुपये निर्धारित दर से वितरित करवाया गया । उसके अतिरिक्त सैगरवाल खाद बीज की दुकान पर आए 500 डीएपी बैग को भी पुलिस प्रशासन व कृषि विभाग के अधिकारियों की देख रेख में किसानों को निर्धारित दर से वितरित करवाया ।
मुनीम सिंह गुर्जर ने बताया कि किसान खाद को लेकर चिंतित न हों क्योंकि खाद बाजार में काफी मात्रा में उपलब्ध हो चुका है। वहीं डीएपी को लेकर कहा कि डीएपी की जगह पर सिंगल सुपर फास्फेट व यूरिया काम में ले सकते हैं ।जो कि सस्ता तथा फसल के लिए फायदेमंद है।