दलित दूल्हे व दुल्हन की प्रशासन की मौजूदगी में घोड़ी पर हुई निकासी
लक्ष्मणगढ़,अलवर (रामबाबू शर्मा )
पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर के ग्राम तिलकपुर में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दलित दूल्हा में दुल्हन की बिंदोरी व चढ़ाई करवाई गई। दलित अधिकार केंद्र के जिला समन्वयक शैलेष गौतम ने बताया कि दिनांक 21 अप्रैल 2023 को दलित दुल्हन रीना पुत्र ज्ञानचन्द की बिंदोरी तथा दिनांक 22 अप्रैल 2023 को दलित दूल्हा रिंकू पुत्र श्री सुरेशचन्द की घोड़ी पर निकासी का कार्यक्रम था जिसको लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान डालने की पीड़ित परिवार को धमकी दी गई। इसको लेकर दलित पीड़ित ज्ञानचन्द ने जिला प्रशासन व सामाजिक संगठन दलित अधिकार केन्द्र से बिंदोरी व निकासी निकलवाने की गुहार लगाई। घटना को देखते हुए जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन के डीएसपी ग्रामीण सुरेश खींची, एसडीएम सुभाष यादव लक्ष्मणगढ़, डीएसपी राजेश शर्मा लक्ष्मणगढ़, डीएसपी अशोक चौहान कठूमर, डीएसपी अंजली अजीत जोरवाल राजगढ़, डीएसपी देशराज गुर्जर रामगढ़, एसएचओ अवतार सिंह लक्ष्मणगढ़, एसएचओ रितेश शर्मा बड़ौदामेव, एसएचओ ताराचन्द शर्मा गोविंदगढ़ सहित क्यूआरटी, आरएसी व पुलिस लाइन के जवान बिंदोरी व चढ़ाई के दौरान तैनात रहे। जिला दौसा के महुआ से बारात आई हुई थी। इस दौरान सामाजिक संगठनों दलित अधिकार केंद्र से शैलेष गौतम, भीम सेना से भागचंद बेरैर, शेरसिंह बौद्ध, कमल सिंह, गिरीश, नरेंद्र, शुभम, दिलीप, संजय, सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट गिर्राज सिंह गौतम, रामलाल, जयराम, ओमप्रकाश इत्यादि सम्मिलित रहे।