लाउडस्पीकर से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते दिखे दातागंज सीओ कर्मवीर सिंह
बदायूँ (उत्तरप्रदेश/ अभिषेक वर्मा) बदायूँ जिले के दातागंज सर्किल सी.ओ कर्मवीर सिंह ने कोतवाली दातागंज के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवेंद्र भदौरिया के साथ फरवरी माह के पहले सप्ताह के दिन बृहस्पतिवार को दातागंज में स्थित पेट्रोल पंपो पर जाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम सी ओ कर्मवीर सिंह ने ई रिक्शा की रैली निकलवाई, रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने समस्त जनों से यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ वाहन चालकों से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की साथ ही उन्होंने लाउड स्पीकर से कहा कि यातायात के नियम इसलिए बनाए गए हैं ताकि कोई हादसे न हों, अगर इन नियमों पर हम वाहन चलाते हैं तो कभी भी सड़क हादसे नहीं होंगे। जहां हम नियमों का उलघंन करते हैं वहीं हादसा होने की संभावना प्रबल हो जाती है और हम खुद तो शिकार होते ही हैं, दूसरे की जिंदगी भी खतरे में डाल देते हैं। इसलिए हमें नियमों का पालन करना चाहिए।