मांड गायक बाबू आदम का हुआ इंतकाल: कलाकार जगत में छाई शोक की लहर
मारवाड़ जंक्शन (पाली, राजस्थान/ मुकेश वैष्णव गोपावास) राजस्थान के प्रसिद्ध आकाशवाणी कलाकार व मांड गायक बाबू आदम नहीं रहे इस दुनिया में । हार्ट अटैक आने से मंगलवार को मांड गायक बाबू आदम के इंतकाल हो गया । उनके निधन का समाचार सुनकर कलाकार जगत में छाई शोक कि लहर । समाजसेवी व कलाकार कासम भाई पाली ने जानकारी देते हुए बताया कि मांड गायक बाबू आदम जोधपुर के झालामंड गांव के रहने वाले थे । मंगलवार को हार्ट अटैक आने से उनका इंतकाल हो गया । बाबू आदम ने देश-विदेश में राजस्थान का नाम रोशन किया ।बाबू आदम के मशहूर गीत एली..., नावली...., कुरजा .....जमाईसा माने प्यारा लागे.....केसरिया बालम..... सहित अनेक ऐसे गीत मसूर किए । 1987 में आदम ने आकाशवाणी में कार्यक्रम दिया था । राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार मैनुद्दीन मनचला ,महेंद्र सिंह राठौड़ ,रमेश माली ,पवन जयपुर, फारूक मोहम्मद सहित सभी कलाकार ने उनको श्रद्धांजलि दी।