बेहोशी की हालत में मिले युवक की मृत्यु ,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
नगर / भरतपुर / लोकेश खण्डेलवाल:- बेहोशी की हालत में मिले युवक की हत्या का मामला,मृतक के परिजनों ने नगर-अलवर सड़क मार्ग पर डीग चुंगी नाका पर लगाया जाम,मृतक युवक हरमुख के शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम,परिजन युवक की हत्या करने का लगा रहे है आरोप,जाम स्थल पर एडिशनल एसपी रधुवीर सिंह कविया,सीओ रोहित कुमार,एसडीएम सुरेंद्र कुमार मय जाप्ते पर पहुंचे मोके पर,प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों से समझाईस कर खुलवाया जाम
डीएसपी अनील मीना ने बताया की 9 जून की श्याम को सूचना मिली की नगर थून मार्ग पर एक व्यक्ति बेहोसी की हालत में पड़ा है जिसकी सूचना पाकर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से नगर सीएचसी पर लाया गया जिसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर जिला लेवल पर रेफर कर दिया रास्ते में हालत ज्यादा खराब होने के कारण हरमुख ने रास्ते में दम तोड़ दिया जिस मामले को लेकर आज मृतक के परिजनों ने आक्रोश में आकर नगर-अलवर मार्ग पर जाम लगा दिया जहां पर हमारे कुछ आला अधिकारी पहुंचे और परिजनों से बात कर और उन्हें पूर्ण आश्वासन देकर जाम को खुलवाया और मृतक को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया