गाजूका के जंगल मे सात वानरो की मौत: फैली सनसनी
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाडी उपखण्ड के गांव गाजूका के जंगल मे मंगलवार को सडक के किनारे सात मृतक बानरो (लाल मुहॅ) के शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है।जिसको लेकर आमजन मे रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर पहाडी थाने की पुलिस एंव हिन्दुवादी संगठनो के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुचकर बन्दरो के शवो का मिडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद विधी विधान उनको दफना दिया गया है।
लाल मुहॅ के चार मादा तीन नर बानरो के शव को गाजूका के जंगल में सड़क के किनारे मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है।अंशका जाहिर की गई है की अज्ञात समाजकंटको द्वारा मृत बन्दरो को अन्य स्थान से लाकर पटका गया है। पशु चिकित्सक सलीम खान का कहना है प्रथम दृष्टा मामला विषक्त पर्दाथ का पाया गया है मेडिकल बोर्ड से पुलिस एएसआई लक्ष्मण सिह की मोजूदगी पोस्टमार्टम के बाद शवो को कफन व नमक आदि के साथ सम्मान पूर्वक दफना दिया गया।
पुलिस मामले की जॉच करने मे जुटी है। बताया गया है की बंदरो की अधिक सख्या गोपालगढ़ थाने के कटी घाटी, व पहाडी कस्बे मे बताई जाती है। मामला सदिंग्ध नजर आता है। मृतक बंन्दरो के शव दो दिन पूर्व के बताऐ गए है।वही इस मामले मे कार्रवाही को लेकर बन विभाग के रेन्जर शौकीन खान का कहना है इस तरह के मामले वन विभाग के अधीनस्थ नही आते है। मौके पर भाजपा के मनीष शर्मा, घसीटा सेनी संघ के नत्थनसिह, गूर्जर महासभा के कुलदीप सिह बैसला, आदि मोजूदथे।फोटो केपसन-पहाड़ी-११ गाजूका के जंगल में बंन्दरो के शवो को दफनाते हुए