गांव में दौडा करन्ट महिला व बालिका सहित तीन झुलसे,दो जयपुर रैफर
बयाना भरतपुर
बयाना,13 अक्टूबर। उपखण्ड के गांव नारौली में अचानक घरो में करन्ट दौडने से कई लोगो के तमाम बिघुत उपकरण फुंक गऐ। और कई लोग करन्ट की चपेट में आ गऐ। जिनमें से एक महिला व एक बालिका सहित तीन जने करन्ट से झुलस जाने पर उपचार के लिऐ जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर ले जाऐ गऐ। जहां उनकी हालत गंम्भीर बताऐ जाने पर दो जनो को जयपुर रैफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करन्ट से झुलसे दिनेश जाटव उसके छोटे भाई की पत्नी कविता पत्नी नरेश जाटव एवं पडौस की किशोरी बालिका नीरू पुत्री निहालसिहं बताऐ है। जिनमें से दिनेश व कविता की हालत नाजुक बताई। जिनका जयपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। ग्रामीणो की माने तो गांव नारौली में 11 के वी विधुत लाइन काफी जर्जर अवस्था में पहुंचे चुकी है। जिसके ढीले तारो में आऐ दिन स्पाकिंग होने से टूट जाते है, जिनकी चपेट में आने से इस प्रकार के हादसे होते रहते है। मगर जिम्मेदार बिघुत अधिकारी बार बार शिकायत करने पर कोई प्रभावी कार्रवाही नही करते है। यह तीनो जने भी घर में काम करते समय आऐ करन्ट आऐ करन्ट की चपेट में आकर झुलसे बताऐ है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट