नगर कस्बे के मुख्य मार्गो टूटी व गड्ढेदार सड़को को मरम्मत करने की उठी मांग
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) शंखनाद फाउंडेशन संस्था नगर द्वारा उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को ज्ञापन कस्बा नगर के मुख्य मार्गो , गौरव पथ व अंदर गलियों में सड़कें टूटी हुई व दो से तीन फीट के गड्ढे बने हुए जिनके मरम्मत कार्य करवाने को लेकर ज्ञापन दिया।
संस्था अध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल ने बताया कि इंद्रा सर्किल से लक्ष्मण सिंह अस्पताल तक सड़को पर दो से तीन फीट तक के गड्ढे बने हुए है आए दिन मोटरसाइकिल सवार का गिरना आम बात हो गई है कोई बड़ा हादसा जन हानि नही जाए ऐसी स्थिति मुख्य रोड की बनी हुई है। गौरव पथ पर राज कोष से करोड़ो रूपये खर्च होने के बाद भी नाला नही बनना, रॉड का बैठना , सड़क के टूटने से बहुत परेशानी बनी हुई है एवं नगर पालिका द्वारा डिवाइडर पर पेंटिंग व कलर का कार्य किया जो आज तक अधूरा है और गौरव पथ के बीच डिवाइडर पर पौधे लगाए आज उन स्थान पर पौधे तो है नही लेकिन सिर्फ गड्ढे रह गए, राज कोष का सीधा दुरुपयोग देखा जा रहा है, शहर के अंदर गलियों में सड़को को तोड़कर चंबल पाइप लाइन डाली गई आज तक मरम्मत कार्य नही हुआ।
श्री रामनवमी का मेला भरने वाला है जिमसें हजारों लोग आएंगे ऐसे में मुख्य सड़कों पर हो रहे गड्ढे से हादसा व टूटी हुई सड़को से कस्बा के सुंदरता पर प्रश्न चिन्ह लगेगा इसलिए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द सड़को की मरम्मत करवाने और गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही करने व भ्रष्टाचार करने वाले जांच अधिकारियों व ठेकेदारों पर कार्यवाही हो जिससे राज कोष को हानि पहुचाने वालो को सबक मिल सके इनके कार्यो से आज आम नागरिक को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर तहसील संयोजक नौरत्न कोली, गौरीशंकर शर्मा, श्रीकांत शर्मा , जितेंद्र सैनी, सुरेंद्र गुर्जर, जगवीर सिंह आदि मौजूद रहे।