प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव को लेकर देवनगरी हुई भगवामय
आयोजन समिति ने नगर साजसज्जा में मुख्य मार्गों पर केसरी तोरण,ध्वज,भगवा पताकाए लगवाई,विराट धर्मयात्रा की तैयारियां अंतिम चरणों में
सिरोही (रमेश सुथार)
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल से प्रेरित श्री राम नवमी महोत्सव समिति सिरोही के तत्वावधान में आगामी तीस मार्च को आयोजित विराट धर्मयात्रा तथा जन-जन के आराध्य प्रभु श्री राम जन्मोत्सव को नगरवासियों द्वारा जोर शोर से मनाने को लेकर की जा रही व्यापक तैयारियां में राम भक्तों एवं हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने पूरी देवनगरी को भगवा रंग से पाट दिया है और सभी मुख्य मार्गों पर केसरी पताकाए लहरा रही है। लोगो में इतना अधिक उत्साह है कि भगवा झंडे खरीदकर अपने घर व प्रतिष्ठानों पर लगाए जा रहे हैं।
समिति के प्रचार प्रमुख लोकेश खण्डेलवाल ने बताया की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के प्राकट्य उत्सव पर आगामी 30 मार्च को जिला मुख्यालय सिरोही में ऐतिहासिक विशाल शोभायात्रा निकाली जाने की तैयारियां की जा रही है जिसमें सभी समाज, वर्ग और भक्तों द्वारा बढ़ चढ़कर पूरे जोशोखरोष से जुटकर अखिल कोटी ब्रह्मांडनायक के इस आयोजन में कई धार्मिक गतिविधियों समेत सनातन की सांस्कृतिक छटा का नजारा खड़ा करने और प्रत्येक व्यक्ति को इससे जोड़ने के प्रयास किए गए हैं। बजरंग दल जिला संयोजक एवं समिति सचिव हिमांशु राजपुरोहित की देखरेख में नगर क्षेत्र में धर्म यात्रा के स्वागत एवं शुभकामनाओं के होर्डिंग बैनर सज्जनों द्वारा भी लगाए गए हैं।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष और समिति संरक्षक शंकरलाल माली ने अपील करते हुए समस्त नागरिकों,सनातनियो से अधिकाधिक संख्या में विराट धर्मयात्रा में भाग लेने का आवाहन किया और कहा कि जय श्री राम का उदघोष करके करके इस अवसर पर राम राज्य स्थापना के लिए अपनी आहुति दें। वीएचपी प्रांत मंत्री एवं समिति सचिव शिवलाल सुथार के अनुसार सनातनी हिंदुओं का रामनवमी प्रमुख त्योहार है यह शुक्ल पक्ष चैत्र माह के नवमी तिथि को मनाते हैं जिसका प्रत्येक हिंदू को पूरे वर्ष इस दिन का इंतजार रहता है। आयोजन प्रभारी जय गोपाल पुरोहित ने कहा कि प्रत्येक सनातनी को अपने घर में भगवा ध्वज लगाकर रामनवमी को पूजा अर्चना करनी चाहिए और घर के आगे दीपावली की तरह शाम को दीप जलाए व इस महापर्व पर एक दूसरे को बधाइयां देकर संकीर्तन करें। कार्यक्रम संयोजक आनंद मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर निकलने वाली धर्म यात्रा में समाज द्वारा आकर्षक धार्मिक झांकियां, गैर नृत्य, ढोल मृदंग वादक टोली, श्रीराम सेना भाटकड़ा के अखाड़ा के युवाओं द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन के साथ साथ डीजे पर श्री राम के धार्मिक भजनो पर झूमते भक्त और आस्था का सैलाब उमड़ेगा। साथ में ही रथ पर साधु संत सहित आगे घोड़ों पर दुर्गा वाहिनी की बहने केसरिया बाना पहनकर अगवानी करेंगी। इस मौके पर गरबा मंडल की ओर से भगवान की वेशभूषा में देवी देवताओं की झांकी भी आकर्षण रहेगी। इस भव्य शोभायात्रा में भगवान श्री राम की प्रतिमा के साथ सेना के रूप में हनुमान स्वरूप भक्तों का अथाह सैलाब भगवा पताकाओ को लेकर चलेगा। शोभा यात्रा में मातृशक्ति की बड़ी संख्या में उपस्थिति और भजन मंडलियों की प्रस्तुति के लिए माता बहने भी बढ़-चढ़कर आगे आ रही है। समिति के अध्यक्ष रामलाल परिहार के अनुसार नगर के गणमान्य लोगों और भक्तों द्वारा शोभा यात्रा में हवा में लहराते भगवा ध्वज और जन समुदाय पर पुष्प वर्षा की तैयारियां की गई है।
कार्यक्रम समन्वयक कैलाश जोशी ने बताया कि शहर के विभिन्न बस्तियों से भी लोगों द्वारा झांकियों के साथ शोभायात्रा में शिरकत की जाएगी। आयोजन को लेकर समिति की बैठक में मार्गदर्शक मंडल सदस्य चंपत मिस्त्री के सानिध्य में उपस्थित सदस्यों ने संपूर्ण कार्यों की समीक्षा करके रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।प्रचार प्रमुख ने बताया कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शोभायात्रा में भाग लेंगे