जीएसएस रेटा पर देवेंद्र देशवाल मुडिया का हुआ निर्विरोध चयन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड़ की ग्राम सहकारी समिति रेटा में देवेंद्र देशवाल अध्यक्ष और लक्ष्मण सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष हुए निर्वाचित। निर्वाचन अधिकारी ज्योति सिनसिनवार ने बताया सहकारी समिति रेटा के चुनाव में गुरुवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए एक एक नामांकन प्राप्त हुए। और नामांकन पत्रों की जांच के समय के बाद बैध नामांकन पत्र होने पर देवेंद्र देशवाल को अध्यक्ष और लक्ष्मण सिंह को उपाध्यक्ष घोषित किया गया। वही कोऑपरेटिव सोसायटी के सेक्रेटरी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि सहकारी समिति के बारह सदस्यो में से 6 सदस्य निर्विरोध चुन लिये गये थे। इधर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की घोषणा होने के साथ ही करीब आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों के द्वारा साफा बंधन करा गुलाल लगाकर फूल मालाएं पहनाई गई और गाजे बाजे के साथ कोऑपरेटिव सोसाइटी से ही रेटा में केहरी पटवारी, राजू रेटा के निवास पर स्वागत सम्मान व जलपान करा कर के कई गांवों में विजयई जुलूस निकालते हुए अपने गांव मुड़िया पहुंचे जहां पर ग्रामीणों के द्वारा डीजे की धुन पर गांव में जुलूस निकालकर के भव्य स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए देवेंद्र देशवाल ने कहा कि सदस्यों के विश्वास पर खरा उतरूंगा, सभी को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक किसान का कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग करूंगा। और चुनाव के दौरान सहयोग करने वाले सभी लोगों का मैं सदा आभारी रहूंगा। स्वागत के दौरान क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ नेता गणमान्य लोग सहित लोकेश शर्मा, देवेंद्र चौधरी, मोरध्वज चौधरी, वीरेंद्र सिंह चौधरी रेटा आदि मौजूद रहे।