चंवरा-किशोरपुरा के पलटुदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
पंचमुखी बालाजी मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब:तपती धूप 9 किलोमीटर पैदल 3 किलोमीटर लंबी कतार-- सात डीजे 2000 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के चंवरा-किशोरपुरा के मोरिंडा धाम पलटू दास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर पर 30 मई को भरने वाले गंगा दशहरे मेले की शुरुआत अभूतपूर्व कलश यात्रा के साथ हुई सुबह 9:15 बजे रघुनाथ जी मंदिर चंवरा से शुरू हुई कलश यात्रा नेवरी मोड चोफुलिया बस स्टैंड पोख सड़क से किशोरपुरा गांव से मोरिंडा सड़क मार्ग होते हुए पलटू दास अखाड़ा पहुंची । कलश यात्रा में 3000 से अधिक महिलाएं पुरुष और बचे डीजे की धुन पर नाचते गाते 3 कोस का सफर तय किया कलश यात्रा करीब 3 किलोमीटर लंबी कतार आ रही थीं 9 किलोमीटर दूरी कलश यात्रा में जगह-जगह यात्रियों का श्रद्धालु भक्तों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।इसी के साथ जगह-जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए जूस और प्रसादी का भी आयोजन रखा गया । यात्रा के समापन के बाद नानी बाई के मायरे की शुरुआत हुई जिसमें कथावाचक राजू भाई जी के द्वारा श्रद्धालुओं को राम धुन के साथ भजनों की प्रस्तुति दी ।
मंदिर परिसर पर कथा के आयोजन के लिए ₹51000 सहयोग करने वाले भामाशाह हरिसिंह गोदारा का मंदिर कमेटी के द्वारा माला पहनाकर व दुपट्टा ओढा कर स्वागत किया। मंदिर परिसर में चारों ओर भक्त श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यात्रा में आस-पास के डीजे संचालकों ने फ्री सेवा देकर चार चांद लगा दी 29 मई को रात्रि में भजन संध्या आयोजित होगी । जिसमें गायकार सांवरमल सैनी पूलासर रावतसर वालों के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। 30 मई को गंगा दशहरा पर विशाल मेला लगेगा।जिसमें भंडारा चलेगा।कलश यात्रा में अखाड़े के महंत रघुनाथ दास महाराज, रामाज्ञा दास महाराज, तुरंत नाथ महाराज, शिक्षाविद भामाशाह हरिसिंह गोदारा,समाज सेवक सुरेश मीणा किशोरपुरा, जगदीश प्रसाद शर्मा पटवारी, मनोहर सैनी दीपपुरा,रामनिवास सैनी नोवड़ी,राधेश्याम ,शीशराम रावत चवँरा, डॉ. सांवरमल सैनी, गजराज सिंह चंवरा,शिंभू दयाल सैनी ,राधेश्याम, हनुमान गुर्जर,सरपंच मोहनलाल सैनी, मक्खन लाल सिंगनोर,इन्द्र सिंह पोख, रामअवतार ठेकेदार, श्रीराम कुमावत ,रामअवतार मीणा ,गोपाल शर्मा ,अभिजीत सिंह राठौड़, पंकज मीणा, जीना सैनी,गोपाल सैनी नोवड़ी, सुनील सैनी,भविष्य, सुमेर सैनी, बंटी, बुधराम,मोहर सिंह, राजेश, केलास कुमार, मुकेश कुमावत,न्यू कन्हैया डीजे साउंड किशोरपुरा मदन लाल, दलीप कुमार, पूजा डीजे साउंड किशोरपुरा सुमेर सैनी ,न्यू तूफान डीजे साउंड किशोरपुरा महवीर सैनी ,कृष्णा पोंख, आस्था डीजे साउंड चंवरा सुरेश मीणा, राज श्री डीजे साउंड चंवरा सीताराम , श्री श्याम डीजे साउंड गुढ़ा, रामवतार किशोरपुरा,विकाश सैनी, अंकित बीटू सैनी,दलीप ,लालचंद, नरेंद्र,बद्री प्रसाद,राकेश लाइनमैन मुकेश, पवन सैनी,शीशराम,मंगलचंद,राजकुमार ,अर्जुन लाल गुरुजी,नरेश कुमार,जितेंद्र, पपू चावड़ा,मालीराम कुमावत, धवल कुमार खटाना,महेश ,हनुमान गुज्जर, मूलचंद सैनी,सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरूष श्रद्धालु भक्त मौजूद थे ।