साईं बाबा पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, पुलिस में शिकायत दर्ज
जबलपुर के पनागर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं पर भगवान नहीं हो सकते
बागेश्वर धाम सरकार के वीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवादों में गिरते हुए नजर आ रहे हैं इस बार साईं बाबा को लेकर दिए गए बयान के बाद चौतरफा हंगामा मचा हुआ है हम आपको बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयानों के बाद पूरी तरह से गरमा गई है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पुलिस एफ आई आर दर्ज करने की मांग उठाई जा रही है
हम आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं इस बार साईं बाबा पर उनकी टिप्पणी से राजनीतिक सियासत भी गरमा गई है शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता राहुल कंसल ने पुलिस को चिट्ठी भेजकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है
वही महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम देवेंद्र पटना के करीबी माने जाने वाले एकनाथ शिंदे सरकार के कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने देवेंद्र शास्त्री के बयान की कड़ी निंदा की है और आपत्ति जताते हुए कहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को साईं बाबा पर सवाल उठाने का क्या अधिकार है अगर उन्हें किसी खास धर्म या संगठन के लिए चैंपियन करना ही है तो वह अपनी चारदीवारी के भीतर रहकर करें परंतु ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान सांप्रदायिक हिंसा को जन्म दे सकता है
बागेश्वर बाबा पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।युवा सेना के लोगों ने कहा कि बागेश्वर बाबा शिरडी साईं बाबा के भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुछ दिन पहले साईं बाबा को लेकर बड़ा बयान दिया था। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि साईं बाबा कोई भगवान नहीं हैं।उन्होंने कहा कि साईं बाबा संत और फकीर हो सकते हैं।लेकिन भगवान नहीं हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे धर्म में शंकराचार्य का सबसे बड़ा स्थान है।उन्होंने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है।उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता।
सनातनी पद्धति से होती है साईं की पूजा
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से यह सवाल पूछा गया था कि "हमारे हिंदुस्तान में बहुत सारे लोग साईं भक्त है। महाराष्ट्र में भी,साउथ में भी बहुत साईं भक्त है। लेकिन सनातन साईं भगवान मूर्ति पूजा को नकारता नज़र आता है जबकि साईं की पूजा पूरी सनातनी पद्धति से होती है"
शंकराचार्य जी ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया
बाबा बागेश्वर ने इसका जवाब देते हुए कहा "हमारे धर्म के शंकराचार्य जी ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है और शंकराचार्य की बात मानना प्रत्येक सनातनी का धर्म है क्योंकि वह अपने धर्म के प्रधानमंत्री हैं औऱ कोई भी संत चाहे वो हमारे धर्म पंथ के हो या फिर, गोस्वामी तुलसीदास जी हों या सूरदास जी हों, संत हैं महापुरुष है, युगपुरुष है, कल्पपुरूष हैं लेकिन भगवान नहीं हैं।"