पुलिस चौकी के सामने सडक पर भरा सिवरेज का गंदा पानी: बदबू से आमजन परेशान
मकराना (नागौर, राजस्थान /मोहम्मद शहजाद) जहां सरकार और सरकार के नुमाइंदे स्वच्छ राजस्थान और सब शहर के नारे लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मकराना शहर के रेल्वे स्टेशन रोड़ पर कस्बा पुलिस चौकी के सामने सिवरेज का गंदा पानी ऑवर फ्लो हो जाने से पुलिस चौकी के सामने व होटल गणगौर के पीछे आमजन को आवागमन में और स्थानीय रहवासियों व दुकानदारों को बदबू के कारण जीना दुश्वार हो गया है। एक तरफ मौसमी बीमारियों के चलते लगातार मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वही पिछले 10 दिनों से स्टेशन चौक के पास कस्बा पुलिस चौकी के ठीक सामने पिछले 10 दिनों से सीवरेज पाइप लाइन बंद, खराब होने की वजह से पूरा गटर का गंदा पानी एवं कचरा मुख्य मार्ग सड़क पर चौक पर तालाब की शक्ल में जमा हुआ है। नगर परिषद मकराना के वार्ड 34 के पार्षद शक्तिसिंह चौहान ने बताया कि ये सिवरेज पुरानी है, नई सिवरेज लाइन से ही समस्या का समाधान संभव है।