महंगाई राहत कैम्पों में दिव्यांग, बुजुर्ग व महिलाएँ घण्टों धूप में खडे हो रहे आहत :- भूतड़ा
ब्यावर (अजमेर, राजस्थान/ जीतेंद्र ठठेरा) भाजपा अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार आम जनता को राहत देने की बजाय भीषण गर्मी में सस्ती व झूटी लोकप्रियता पाने के लिये दिव्यांग, बुजुर्ग व महिलाओं को धूप में कई घण्टो लाईन में खड़ा कर आहत करने का घिनोना पाप कर रही है जबकि प्रधानमंत्री मोदी की "डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर" डीबीटी योजना के माध्यम से डायरेक्ट खातों में सब्सिडियां जा रही है। स्वयं गहलोत सरकार साढ़े चार वर्ष से लाभ पहुचाने की बात कर रही है। पेंशनरों का रजिस्ट्रेशन पहले ही है तो फिर अब इस नोटंकी का मतलब जनता को गुमराह करना है। ऐसी निकृष्ट सरकार को एक दिन भी रहने का हक नही है।
भूतड़ा के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यलय पर बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य समस्याओं पर प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को जिला महामंत्री पवन जैन, जिला मन्त्री करणसिंह रावत, चेतन गोयर, शिवलाल सामरिया, मण्डल अध्यक्ष नरेश मित्तल, रामवतार लाटा, कानाराम गुर्जर, डूंगरसिंह रावत, संतोष रावत, पूर्व प्रधान प्रभु सिंह रावत, किशोरसिंह सांगरवास आदि ने ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने उपखण्ड अधिकारी से विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि भाजपा सरकार में जो फ्यूल सरचार्ज अट्ठारह पैसे प्रति यूनिट था वह बढ़ते बढ़ते 60 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है। 2018 में बिजली की प्रति यूनिट 5 रुपये 55 पैसे थी आज 11 रुपये 90 पैसे कैसे हो गई है। प्रदेश में विद्युत उत्पादन निगम के 10 थर्मल व हाइडल प्लांट और अन्य तीन अन्य पावर प्लांट है जिनकी कैपेसिटी 8597 पॉइंट 35 मेगावाट बिजली उत्पादन लेकिन सरकार के कुप्रबंधन के उत्पादन घटकर 3500 से 4000 मेघावट पर आ गया है। अपने चहेतों को फायदा पहुचाने के लिए महंगी बिजली खरीदकर भार जनता पर थोप रही है।
भूतड़ा ने स्थानीय स्तर पर पानी, बिजली व चिकित्सा की बिगड़ी व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करते हुए बताया कि सम्पूर्ण शहर व गांवों में पानी की भयंकर किल्लत है। पानी समय पर व प्रेशर से नही आता है, जो पानी आ रहा है उसमे भी कई बस्तियों में गन्दा पानी है। वहाँ के वाशिन्दों के बार-बार ध्यान आकर्षित करने के बाद भी समस्या का समाधान नही होना किसी बड़े आंदोलन को उकसाना है। बिजली की अनियमित कटौती से आमजन परेशान है तो उद्योग-धंधे चौपट हो रहे हैं, सड़कों में भष्टाचार, चिकित्सालय की खस्ता हालत पर भी चर्चा कर जानकारी देते हुए समाधान की मांग की।
प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र सिंह यादव, नवल मुरारका, मुकेश घावरी, प्रमोद शर्मा, संजय नहर, जितेंद्र कावड़िया, दिलीप बाबेल, देवकीनंदन शर्मा, विजय दगदी, यज्ञेश शर्मा, जितेंद्र ठठेरा, गोलू पहलवान, दीपक चौहान, मूलसिंह राजपरोहित, राजेश जांगिड़, तारा सोनी, पुष्पा आसवानी, राजेश्वरी यादव, कंचनदेवी रावत, मुन्नीदेवी गहलोत, सुनीता भाटी, पिंकी कुमावत, हंसा गौड, कांता बागड़ी, अंजू गोयल, मोनिका वर्मा, उर्मिला भाटी, विनीता अग्रवाल, प्रदीप सिंह रावत, महेन्द्र गौड़, कैलाश मूंदड़ा, हिमांशु शर्मा, कुंजबिहारी तोलम्बिया, सुनील जांगिड़, श्रीकिशन जांगिड़, मनन गहलोत, जय जागृत, रामेश्वर गहलोत आदि उपस्थित थे।