ग्रामीण ओलंपिक खेल में हुआ विवाद: बालिकाओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) गोगुंदा उपखंड क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोगुंदा में हो रहें राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के दौरान खो खो खेल रही बालिकाओं के साथ जबरदस्ती और अपनी मनमानी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रावमादडा की टीम ने उपखंड क्षेत्र के पडावली से एक अध्यापिका के खिलाफ खेल प्रतियोगिता के दौरान ज़बरदस्ती करने पर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बालिकाओं ने ज्ञापन में बताया कि खो खो खेल रही मेरे टीम कि एक बालिका ने जब सामने वाली टीम के खिलाड़ी को तीन बार आऊट करने बाद भी आउट नही दिया गया साथ ही तीन बार आऊट भी किया गया था । इस पर जब बालिकाओं ने आवाज उठाई तो अध्यापिका आग बबूला होकर हाथ उठाते हुआ धमकाया कि यहां से चले जाओ और बिना किसी बात से हमारी टीम को आऊट घोषित कर दिया गया। इस पर बालिकाओं ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि उचित करवाईं कि जाए।