विश्व स्वास्थ्य संगठन शिविर हुआ आयोजित: आओ दुनिया को स्वस्थ और खुशहाल बनाए- दीक्षित
रुदावल (भरतपुर, राजस्थान) रुदावल मे विश्व स्वास्थ्य संघठन शिविर का आयोजन किया गया आयोजित शिविर मे भरतपुर से आईं विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम मे वैलनेस कोच रेखा दिक्षित ने गणेश भगवान की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित माल्यार्पण किया एवं शिविर मुख्य अतिथि के रूप मे आए भरतपुर से अंकुर द्वारा बीपी, शुगर, थायराइड, डायबिटीज, जैसी बीमारियों के बारे जानकारी दी और उनसे बिना दवाइयों से बचने का तरीका बताया गया शिविर में लगभग 80 लोगों का चेकअप किया गया और 17लोग ट्रायल एक्टिवेट हुए भरतपुर से आए अमित दीक्षित ने बताया की हमारा शरीर कई तरह के दूषित भोजन खाने से अनेकों बीमारियों से ग्रसित हो जाता है बाजार की एलोपैथिक गोली दवाइयों से हमारा शरीर ठीक तो हो जाता है लेकिन बाद में इनसे होने वाले साइड इफेक्ट से हम और ज्यादा रोगी हो जाते हैं इसलिए हम अपने शरीर को पौष्टिक आहार से बिना दवाइयों के निरोगी बना सकते हैं अपने शरीर निरोगी रखने के लिए ग्रसित भोजन छोड़ कर शुद्ध भोजन का उचित समय पर इस्तेमाल करें तो हम अनेकों बीमारियों से बच सकते हैं शिविर मे पधारे अतिथिगणो का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया विश्व स्वास्थ्य संघठन से जुडी नाथपुरा निवासी सुशीला देवी ने भी अपने विचार रखे और लोगों अधिक से अधिक जुड़ने की बात कहीं इस मौके पर भंवरसिंह योगी, विष्णु, बयाना से रवि शंकर शर्मा, सोहनसिंह योगी, विनोद, टंन्नू पंच, पुष्पा देवी, शांति देवी, लच्छीराम, गौरव, उदयभान सहित सेकंडो महिला पुरुष मौजूद रहे