डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर ने किया जंबूरी तैयारी का अवलोकन: प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वाधान में रोहट पाली में 4 से 10 जनवरी तक आयोजित हो रही 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में स्थानीय संघ भीलवाड़ा से पांच स्काउट गाइड दल भाग ले रहे हैं। जिनमें से कुडोज किड्स स्कूल से स्काउट व गाइड का एक एक दल भाग ले रहा है। जिनके द्वारा जंबूरी में प्रदर्शित की जाने वाली सामग्री की प्रदर्शनी का आज पदेन डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव प्रेम शंकर जोशी की अध्यक्षता में फीता काटकर उद्घाटन हुआ। इससे पूर्व विद्यालय के कब, बुलबुल, स्काउट, गाइड ने अतिथियों का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया। विद्यालय संचालिका गाइड कैप्टन मधुबाला यादव के अनुसार राजस्थान स्टेट से जंबूरी में प्रदर्शन हेतु रोज किड्स स्कूल को नकली गहने पेपर मेसी कार्य कैंप क्राफ्ट हैंडीक्राफ्ट एथेनिक राजस्थानी वेशभूषा आवंटित हुआ है। जिसकी स्काउटर हंसराज यादव अशोक जोशी गाइडर कुसुम शर्मा के निर्देशन में उच्च स्तरीय तैयारी करवा कर बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस अवसर पर जंबूरी के उद्घाटन सत्र में राजस्थान स्टेट द्वारा प्रदर्शित होने वाले डांस आओ नी पधारो मारे देश का भी प्रदर्शन किया गया। अतिथियों ने प्रदर्शनी डांस मैं अन्य तैयारियों का अवलोकन कर कहा कि विद्यालय द्वारा बेहतरीन तैयारी की गई है। हमें विश्वास है की यह बच्चे राजस्थान स्टेट की ओर से जंबूरी में उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर स्थानीय संघ जिले में राज्य का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर नंदकवंर ,दुर्गा ,साधना शर्मा, अंजना शर्मा ,केसर प्रजापत ,काजल शर्मा, निखिता राव ,प्रकाश शर्मा, मनीषा साहू ,रचना सिंह, सहित कब, बुलबुल, स्काउट, गाइड बालक -बालिकाएं उपस्थित थे।