जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ss सिंह पहुचे गोविन्दगढ़, सुनी पूर्व सैनिको की समस्याएँ
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अलवर कर्नल शैलेंद्र यादव अलवर जिले में रोटेशन के आधार पर प्रत्येक तहसील में जाकर पूर्व सैनिको से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनका कर रहे है निदान
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) -जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अलवर कर्नल शैलेंद्र यादव मंगलवार को दोपहर 1 बजे गोविन्दगढ़ के सिकरी बाई पास स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहाँ पर पूर्व सैनिको के द्वारा कर्नल SS यादव का माल्यार्पण एवं साफावन्दन कर स्वागत किया गया इसके उपरांत सभी पूर्व सैनिको का माल्यार्पण एवं साफावन्दन कर स्वागत किया गया
कर्नल शैलेंद्र यादव ने बताया की वह प्रत्येक तहसील हेड क्वार्टर पर समय समय पर जाकर पूर्व सैनिको से मिल रहे है जिसकी जो भी समस्याएँ है उनका वही निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे इस कार्य के लिए अलवर नहीं आने पड़े रोटेशन के आधार पर प्रत्येक तहसील में जा रहा हूँ इसके अतिरिक्त द्वितीय विश्व युद्द के जो सेनानी या विरनारी या जो विरनारी विधवा है उससे हमारे स्टाफ के लोग के लोग महीने में एक बार सम्पर्क जरुर करेंगे जिससे वह अपनी समस्याओ को हमे जरुर बता सकेंगे चाहे वह पेंशन की समस्या है या उनको कोई सामाजिक परेशानी आ रही है तो वह हमे बता सकती है
गोविन्दगढ़ तहसील अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक जगराम गुर्जर ने बताया की जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अलवर कर्नल शैलेंद्र यादव के गोविन्दगढ़ आगमन से सभी पूर्व सैनिको का मनोबल बढ़ा है उनके द्वारा सभी पूर्व सैनिको की जानकारी ली गई और उनके द्वारा पूर्व सैनिको की समस्याओ के निराकरण का पूरा आश्वाशन दिया गया, इस अवसर पर गोविन्दगढ़ तहसील अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक जगराम गुर्जर, सूबेदार रामसिंह ,हवलदार हंसराज ,हवलदार अमरचंद ,हवालदार रामस्वरूप ,हवलदार मनमोहन शर्मा ,हवलदार पवन,हवलदार अनूप ,हवलदार समुन्दर सिंह ,केप्टन बलराम यादव ,हवालदार अमर सिंह यादव सहित जगदीश कसाना ,समय सिंह चेची आदि मोजूद रहे