जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण

Jun 1, 2022 - 05:15
Jun 1, 2022 - 05:15
 0
जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण

भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा :-   31 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश श्रीमाली (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) एवं सचिव  राजपाल सिंह (अपर जिला न्यायाधीश)  ने मंगलवार को जिला कारागृह ,भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया । 

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक श्री भैरू सिंह राठौड़ से बंदियो के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली । मेडिकल स्टॉफ को बंदियो की स्वास्थ्य संबधी शिकायत के त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया एवं जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी जांच की गई । बंदियो से उनकी समस्याओं के बारे मे जाना और किसी बंदी के अधिवक्ता नहीं होने पर व विधिक सहायता हेतु निशुल्क अधिवक्ता हेतु आवेदन करने के बारे में बताया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने महिला बंदियों के बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । 

इसी क्रम में विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर सचिव,  राजपाल सिंह द्वारा जिला कारागृह के सभी बंदियों को तम्बाकु सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई एवं बंदियों से भविष्य में तम्बाकु सेवन नहीं करने की अपील की । 

 जिला एवं सेशन न्यायाधीश   चन्द्रप्रकाश श्रीमाली द्वारा सभी बंदियों को तम्बाकु सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गयी तथा विश्व को तम्बाकु मुक्त मनाने की अपील की ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................