विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्काउट गाइड ने आयोजित की विचार संगोष्ठी
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा : - 31 मई राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी.पी. गोस्वामी के मुख्य अातिथ्य एवं प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर मैं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉक्टर गोस्वामी ने तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों शारीरिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला, तथा सभी को जीवन में कभी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा अपने संपर्क में आने वालों को तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव प्रेम शंकर जोशी ने पर्यावरण पर तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव पर विचार व्यक्त करते हुए सभी को पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने स्काउट गाइड के समाज सेवा के कार्यों की सराहना करfते हुए, कहा कि नशा मुक्ति अभियान में स्काउट गाइड व एन एस एस छात्र छात्राएं महती भूमिका निभा रहे हैं। इस विचार संगोष्ठी में व्याख्याता सुनील खोईवाल ,सोनू खटीक,दिनकर व्यास, एन.एस.एस. प्रभारी नाहर सिंह मीणा राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षा के केंद्र पर्यवेक्षक राजेंद्र शर्मा सहित 51 स्काउट -गाइड 57 एन.एस.एस. छात्र एवं 50 समाज सेवा शिविर के संभागीयो ने भाग लिया।