प्रदेश की पहली कैपिसिटी बिल्डिंग कार्याशाला अजमेर में आयोजित
अजमेर / बृजेश शर्मा :- मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड़ सेफ्टी एवं सेंटर फॉर ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग (ए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस), स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, प्रबंधन एवं ग्रामोथान, जयपुर के सहयोग से अजमेर जिले के पुलिस के जॉच अधिकारियों की कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए सड़क सुरक्षा प्रबंधन इंजीनियरिंग एवं प्रवर्तन पर दो दिवसीय प्रदेश की अपनी तरह की पहली कार्यशाला का शुभारम्भ जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा० प्रियंका ने बताया कि उपरोक्त कार्यशाला अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात वी. के. सिंह की पहल पर आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के आयोजन का जिम्मा राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार से दो बार के नेशनल अवार्ड प्राप्त एनजीओं मुस्कान को दिया गया है। इस कार्यशाला के दौरान पुलिस के जांच अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा कि कैसे प्रामाणिक डेटा अंकित किया जाए ताकि सड़क यातायात दुर्घटनाओं में कमी के लिए पॉलिसी मेकिंग तथा सेफ रोड़ डिजाईन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस दो दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य दुर्घटना जांच प्रक्रियाओं और इसकी जरूरत की वैज्ञानिक समझ को बढ़ाना है। कार्यशाला में सभी संभावित कारणों को शामिल करते हुए एक समग्र दृष्टिकोण के साथ सड़क दुर्घटना की जांच के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों का कौशल विकास (कैपिसिटी बिल्डिंग) किया जायेगा। इस कार्यशाला के पहले दिन प्रतिभागियों को सड़क दुर्घटना के विभिन्न कारकों और मोटर वाहन अधिनियम और विनियमों में प्रासंगिक धाराओं के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा। सभी प्रतिभागी पहले दिन के सैद्धांतिक ज्ञान का व्यावहारिक मूल्यांकन दूसरे दिन फील्ड में करेंगे।