सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एंव जिला कलेक्टर ने किया सफ़ेद महल का निरीक्षण: उपखंडाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर के सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एंव जिला कलेक्टर आलोक रंजन आज कस्वा वैर आए जहां पर रियासत कालीन समय में बनी ऐतिहासिक पुरा संपदा धरोहरो का अवलोकन किया साथ ही ऐतिहासिक धरोहरों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने और सौंदर्य करण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कस्वा वैर की पुरा सम्पदा सफेद महल प्रताप फुलवाड़ी का निरीक्षण किया
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने उपखंडाधिकारी वैर मुनिदेव यादव को निर्देश देते हुए कहा कि प्रताप फुलवाड़ी के अन्दर हो रहे अतिक्रमणों को हटाया जाए। साथ ही नगरपालिका अधिषाशी अधिकारी जयप्रकाश शर्मा को नरेगा योजना अंतर्गत और मजदूर लगा कर साफ़ सफाई कर मिट्टी डलवा कर पेड पौधे लगाने के निर्देश प्रदान करते हुए गार्डों की व्यवस्था करने के लिए निर्देश प्रदान किए। साथ ही प्रताप फुलवाड़ी में लगी हाईमास्क लाइट को सही करवाने के दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने उपखंडाधिकारी को आरकेलांजिस्ट को बुला कर जो पहले प्रताप फुलवाड़ी का जो रूप था उसका रुप दिया जाये को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर तहसीलदार सुरेश जाटव, खंड विकास अधिकारी सुरेश बागौरिया, थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर मौजूद रहे।