घरेलू गैस सिलेंडरों का दुकानों और होटलो पर धड़ल्ले से हो रहा उपयोग: जिम्मेदार बन रहे अंजान
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/ प्रदीप जांगिड़) केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लोगों को गैस सिलेंडर वितरित किए गए थे। जिससे घरेलू महिलाओं को खाना बनाने में कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े। लेकिन अगर हम नारायणपुर क्षेत्र की बात करें तो यहां पर व्यापार वर्ग से जुड़े लोग घरेलू सिलेंडर का अपनी व्यापार के लिए खुलेआम इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि व्यापार के लिए कमर्शियल सिलेंडर का कनेक्शन लेने की प्रक्रिया है, लेकिन व्यापारी लोग घरेलू सिलेंडर का खुलेआम इस्तेमाल कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि नारायणपुर क्षेत्र में स्थित स्वीट्स की दुकानों पर लगभग 10 से ज्यादा सिलेंडर घरेलू उपयोग किए जाते हैं। जिस सिलेंडरों से मिठाई आदि जैसे सामान बनाकर बिक्री किए जाते हैं। वही कस्बे में लगभग 40 से दुकानों पर भी घरेलू सिलेंडर उपयोग करते हैं।
भाजपा सरकार का दावा हर परिवार का मिलेगा सिलेंडर
भाजपा सरकार का दावा है कि हमारी सरकार में हर व्यक्ति को घरेलू गैस सिलेंडर उसके समय पर उपलब्ध हो रहा है। अगर जमीनी हकीकत की बात करें तो सरकार द्वारा दिए जा रहे घरेलू सिलेंडरों को व्यापारी एक नहीं दो नहीं अनेक सिलेंडर खरीद कर अपने व्यापार के लिए उपयोग करते हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि समाचार प्रकाशन होने के बाद प्रशासन अपनी नींद से जागेगा कि नहीं? घरेलू सिलेंडर का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे व्यापारियों पर कार्रवाई का हंटर चलाएगा या नहीं? फिलहाल मतलब साफ है सरकार की योजनाओं पर पानी फेरने में यह व्यापारी कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं।
गौरतलब है कि क्षेत्र में कुछ दुकानों के पास स्थानीय एचपी गैस एजेंसी, इण्डेन गैस एजेंसी, भारत गैस एजेंसी के कमर्शियल गैस कनेक्शन हैं।जिनमें गिने-चुने दुकानदारों के द्वारा ही कमर्शियल सिलेंडर इस्तेमाल किया जा रहा है अन्य दुकानदारो के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर को कमर्शियल में पलट कर घरेलू गैस का दुरुपयोग कर रहे हैं।
इस संबंध में गैस एजेंसी के वितरक से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि स्थानीय दुकानदारों से कई बार बात करके समझाने का प्रयास किया गया इसके बावजूद वह लोग मानने को तैयार नहीं है। घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग कर रहे हैं। मामला बेहद गंभीर है उच्च अधिकारियों से बात करके टीम गठित कर जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।