उपजिला अस्पताल महुआ में डॉक्टर रविकांत अग्रवाल ने गले की गांठ का किया सफल ऑपरेशन
महवा. (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित उप जिला चिकित्सालय नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविकांत अग्रवाल के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने एक महिला के गले की गांठ (थाइराइड )का सफल ऑपरेशन किया है। जानकारी के अनुसार नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविकांत अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को सुमन पत्नी राकेश सैनी निवासी सीत तहसील महुआ अपने गले की गांठ की समस्या को लेकर उप जिला अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सक डॉ रविकांत अग्रवाल से अपनी बीमारी के संबंध में परामर्श किया जिसके बाद चिकित्सक रविकांत अग्रवाल ने गाठ की ऑपरेशन करने की सलाह दी जहां सुमन के परिजन ऑपरेशन कराने के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद उप जिला अस्पताल प्रभारी डॉ दिनेश कुमार के निर्देशन पर चिकित्सक टीम गठित कर महिला की गांठ का ऑपरेशन किया गया जहां पूरी तरह बेहोश कर करीब 2 घंटे चले ऑपरेशन के बाद गले मैं से गांठ निकाली गई गांठ को बायोप्सी के लिए जयपुर लेबोरेटरी भेजा गया है। टीम में डॉक्टर दिनेश चंद एनेथीशिया, डॉक्टर शिवचरण बेरवा सर्जन,डॉ रविकांत अग्रवाल ईएनटी सर्जन, कंपाउंडर अमित कुमार व समय सिंह को शामिल किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि पिछले महीनों से उप जिला अस्पताल में चिकित्सक टीम द्वारा हर्निया, हाइडोसिल, पाईल्स सहित अन्य ऑपरेशन किये गए हैं ।