वैर क्षेत्र मे दिनभर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदा-बूंदी: किसानों के चेहरे पर चिंता की दिखी लकीरें
भरतपुर (राजस्थान, कौशलेंद्र दत्तात्रेय) पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग के अनुसार कस्बा साहित ग्रामीण अंचल में रविवार दिनभर आसमान में बादल छाए रहे ।वही सूर्य की लुकाछिपी के बीच बादलों की गड़गड़ाहट के साथ दिन भर छिम छिम बारिश का दौर भी जारी रहा। किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें देखने को मिली। किसानों की फसल गेहूं व सरसों पकने के कगार पर है जिसको लेकर बरसात के साथ ओलावृष्टि होने की वजह से किसानों की फसल खराबा होने से किसान मायूस नजर आ रहा है। हालांकि रविवार बादलों की गड़गड़ाहट के साथ दिनभर बूंदाबांदी ही रही है
किसानों ने कहा कि इस समय बरसात होना ठीक है लेकिन बरसात के साथ ओलावृष्टि होने से गेहूं व सरसों अन्य फसलों में भारी नुकसान होने की संभावना हो जाएगी ।हालांकि रविवार ओलावृष्टि नहीं हुई है लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं ।