पुलिस ने 2 स्थाई वारंटी सहित 8 लोगों को किया गिरफ्तार :35 लीटर हथकड शराब बरामद
जुरहरा,भरतपुर ( रतन वशिष्ठ)
भरतपुर पुलिस के द्वारा न्यायालय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रविवार को जुरहरी गाँव से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जो 12 वर्ष से फरार चल रहे थे वही रविवार को अलग- अलग जगहों पर हथकड शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 35 लीटर हथकड शराब बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है इनके अलावा 4 लोगों को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि वर्ष 2011 के दर्ज मामले में न्यायालय से फरार चल रहे जुरहरी निवासी हनीफ पुत्र जुहरू व आकूब उर्फ याकूब पुत्र आसीन को गिरफ्तार किया है वही सूचना पर कार्रवाई कर सहसन पुलिया पर हथकड शराब से भरी जरीकेन को लिए खड़े सहसन निवासी गुरुदेव सिंह पुत्र इन्दर सिंह को गिरफ्तार कर उससे 20 लीटर हथकड शराब बरामद की है तथा बमनवाडी पुलिया से बमनवाडी निवासी दीपू पुत्र सतनाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 लीटर हथकड शराब बरामद की है।
दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है इनके अलावा पुलिस ने रविवार को शांतिभंग के आरोप में पाई निवासी रामेश्वर पुत्र पन्नीलाल, कालू का बास जुरहरा निवासी सब्बीर पुत्र इस्लाम, जुरहरा निवासी राकेश पुत्र राधेश्याम तथा वीरेन्द्र पुत्र मुकेश को गिरफ्तार किया है।