जिला कलैक्टर व आईजी ने किया व्यापारीयों से संवाद, जाने हालात
भरतपुर, राजस्थान
बयाना (08 नवम्बर) भरतपुर के जिला कलैक्टर नथमल डिडेल व आईजी संजीव नार्जरी ने रविवार शाम को यहां के डांक बंगले में कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों व व्यापारीयों से आपसी संवाद कर कस्बा सहित क्षेत्र के हालात जाने। इस संवाद के दौरान उन्होंने कस्बा सहित पूरे क्षेत्र की कानून व शांती व्यवस्था को बनाए रखने में सभी के सहयोग की अपील की और कहा कि अब त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका हैै। इधर आरक्षण आंदोलन व कोरोना संकट भी चल रहा है। ऐसे में हमें विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता हैै। बाजारों व मुख्य मार्गों पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमणों को भी स्वैच्छा से हटाने पर चर्चा हुई। जिला कलैक्टर ने व्यापारीयों व अन्य लोगों से संवाद करते हुए उनकी परेशानीयों को भी जाना। बैठक में मौजूद व्यापारीयों व युवाओं सहित अन्य लोगों ने करीब 10 दिन से बंद पडी इंटरनेट सेवा से उत्पन्न हो रही परेशानीयों से अवगत कराते हुए इंटरनेट सेवा को शीघ्र बहाल किए जाने व ट्रैनों एवं बसों का भी संचालन शुरू कराए जाने की मांग करते हुए बताया कि यह सेवाऐं ठप्प होने से सभी तरह के व्यापार व लेनदेन और ट्रांसपोर्टेशन सहित विधार्थीयों की पढाई व्यवस्था चैपट पडी है। यहां तक की त्यौहारी सीजन के बावजूद ना तो व्यापारिक आर्डर बुक हो पा रहे है ना ही आर्डरों की सप्लाई हो पा रही है। यहां तक की रेल सेवाऐं ठप्प होने से व्यापारीयों को सावों व त्यौहारी सीजन की बिक्री के लिए माल लेने जाने में भी काफी कठिनाई हो रही है। इस दौरान दोनों अधिकारीयों ने बताया कि सरकार की सकारात्मक सोच है वह किसी की भी परेशानी के बिना समस्या का समाधान का रास्ता निकालने में लगी हुई है। उम्मीद है जल्द ही समस्या का समाधान होकर जनजीवन फिर से सामान्य हो जाएगा।
- राजीव झालानी की रिपोर्ट