सीएलजी की बैठक में दिवाली की तैयारी व कानून व्यवस्था पर चर्चा
भरतपुर, राजस्थान
रूपवास (08 नवम्बर) पुलिस व सीएलजी सदस्यों एवं व्यापारीयों की संयुक्त बैठक रविवार को कोतवाली परिसर में उपखंड अधिकारी ललित मीणा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें थानाप्रभारी हुकमसिंह शेखावत उपनिरीक्षक नरेन्द्र राजावत सहित अन्य पुलिस अधिकारी व व्यापारी एवं पार्षद आदि मौजूद रहे। बैठक में उपखंड अधिकारी ने व्यापारीयों व मौजूद अन्य लोगों से संवाद करते हुए कस्बे की समस्याओं व सुगम यातायात के उपायों एवं दीपावली के त्यौहार की तैयारीयों एवं कानून व शांती व्यवस्था और आपसी भाईचारे को बनाए रखने सहित अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की। बैठक में गुर्जर आरक्षण आंदोलन व कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों पर भी चर्चा करते हुए सभी लोगों को जागरूक करने और गाइडलाइन की पालना करने का भी आव्हान किया गया और सभी व्यवसाईयों से त्यौहार के सीजन में बाजार में हो रहे अतिक्रमणों को स्वैच्छा से हटाने व कानून एवं शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने और आतिशबाजी पर इस बार कानूनी रोक होने की बजह से फुलझडी पटाखे नही बेचने और नही चलाने की सलाह देते हुए बताया कि इनके बेचने और चलाने पर कानूनी कार्रवाही व जुर्माना वसूली की जाएगी।
- नरेंद्र परमार की रिपोर्ट