हलैना में आज होगा विशाल भंडारा: पूर्वी राजस्थान के समस्त जिला आमंत्रित
सवा सौ मन आटा के बनेंगे पूए एवं 3000 लीटर दूध की खीर
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) श्री बनखंडी भक्त मंडल तथा कस्बा व क्षेत्र की समस्त सरदारी की ओर से जयपुर नेशनल हाईवे 21 पर स्थित हलैना के श्री बनखंडी आश्रम पर महन्त श्री रविनाथदास, देवनारायण मंदिर के महंत गिरवरदास एव वीर हनुमान आश्रम के महंत अवधबिहारी जी के सानिध्य मे बनाए जा रहे तृतीय सूर्यनारायण महोत्सव,देव - देवता प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, भागवत कथा आदि धार्मिक कार्यक्रम का समापन 5 फरवरी को श्रीबरखंडी बाबा की पूजा अर्चना,फूल बंगला झांकी,महा आरती,संत दर्शन और विशाल भंडारा के साथ होगा। 29 जनवरी से 4फरवरी तक क़रीब 21 हजार से अधिक सन्त व भक्त दर्शन कर चुके हैं। 5 फरवरी को इनके अलावा कई दर्जन गांव के लोगों सहित देश के कई राज्यों के संत -भक्त लोग शामिल होंगे, इस विशाल भंडारा और कार्यक्रम के आखिरी दिन में क़रीब 50 हजार से अधिक सन्त व लोगों का लक्ष्य रखा है। भंडारा की महा प्रसादी में खीर ,पुए की प्रसादी बनेगी, जिस प्रसादी को बनाने के लिए 100 से अधिक हलवाई व 200से अधिक स्वयंसेवक जुटे हुए हैं। प्रसादी में सवा सौ मन आटा के पुए, 3000 लीटर दूध की खीर बनेगी व भारी मात्रा में सब्जी भी बनेगी।
किसी भी घर में नही बनेगा खाना - श्री घंटी भक्त मंडल एवं क्षेत्र के लोगों ने आमजन से आग्रह किया कि 5 फरवरी को कोई भी घर में खाना नहीं बनाए, सभी लोग इस दिन बनखंडी आश्रम की प्रसादी में भाग लेकर प्रसादी ग्रहण करेंगे। व्यापार मंडल हलैना के अध्यक्ष डिंपल सिंघल व मंत्री मोनू जिंदल ने बताया कि बनखंडी आश्रम पर 5 फरवरी को विशाल भंडारा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कस्बे का समस्त बाजार बंद रहेगा और कस्बे के पड़ोसी गांव के बाजार भी बंद रहेंगे। व्यापारी एवं दुकानदार भंडारे में तन मन धन से सहयोग करेंगे।
रात्रि को होगी भजन संध्या- श्री बनखंडी भक्त मंडल की ओर से 5 फरवरी को विशाल भंडारा के बाद रात्रि को एक रात बाबा के नाम कार्यक्रम के तहत भजन संध्या का आयोजन होगा।जिसमें अनेक कलाकार व गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।