गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों से युवक ने की बदतमीजी: गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो की ज़ब्त
पाली (राजस्थान/बरकत खा) एनएच होईवे 325 चौराहे पर सख्त के दौरान गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने तेज गति से आ रही ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो सवार को रुकने का इशारा किया पुलिसकर्मियों से ही दादागिरी व बदतमीजी कर धक्का मुक्की की । पुलिस ने आरोपी को पकड़ा । गाड़ी की तलाशी ली तों स्कार्पियो में से निकले धारदार हथियार । ऐसे में राज कार्य और आर्मी एक्ट में मामला दर्ज कर को गिरफ्तार किया।
तखतगढ़ थाना क्षेत्र के चौराहे पर गस्त कर रही पुलिस ने सख्त के दौरान एक तेज रफ्तार से ब्लैक कलर स्कॉर्पियो जा रही इशारा करते पर नहीं रूकने पर पुलिस ने स्कॉर्पियो को पिछा कर रोडवेज बस स्टैंड के नेहरू रोड के करिब रूकवाया व लोगों की काफ़ी भीड़ इकट्ठी हुई व स्कार्पियो चालक ने दिखाई पुलिसकर्मियों को दादागिरी ।
थाना अधिकारी मोतीराम सारण ने बताया कि गुरुवार शाम को हेड कांस्टेबल पदमाराम पुलिस की जीप लेकर कांस्टेबल ओके साथ 325 हाईवे तखतगढ़ चौराहे पर गस्त नाकाबंदी कर खड़े थे । बस स्टैंड नेहरू रोड तिराहे पहुंचे तो उन्हें एक तेज गति से ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो आती दिखी ।शक होने पर स्कार्पियो सवार को रुकवाया तों उसमें से महावीर बस्ती निवासी 32 साल का सुनिल कुमार पुत्र भंवरलाल जाट धारदार हथियार लेकर नीचे उतरा और कहा कि हिम्मत कैसे हुई स्कॉर्पियो रुकवाने की रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की ओर कांस्टेबल सुनील से धक्का-मुक्की की, बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।