घने कोहरे के कारण पेड़ से टकराकर पलटा खल की बोरियों से भरा ट्रक: चालक परिचालक हुए घायल
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ नीरज जैन) डीग भरतपुर सड़क मार्ग पर रविवार की मध्य रात्रि को घने कोहरे के कारण गांव अऊ के पास एक खल की बोरियों से भरे ट्रक के पीपल के पेड़ से टकराकर पलट जाने से उसके चालक परिचालक घायल हो गए इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया।
सदर थाना प्रभारी हवा सिहं गंगावा ने बताया है कि रविवार की रात्रि में करीब एक बजे घना कोहरा के चलते चालक को रास्ता दिखाई नहीं देने के कारण एक ट्रक गांव अऊ के पास पीपल के पेड़ से टकराकर पलट गया जिससे उसके चालक और परिचालक शिवराम 32 वर्ष पुत्र समय सिंह निवासी कानेटी लाल सिंह 39 वर्ष पुत्र नवल सिंह निवासी नगर घायल हो गए ट्रक की टक्कर से पीपल का पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गया जिससे डीग भरतपुर मार्ग पर रास्ता जाम हो गया दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से घायल चालक परिचालक को ट्रक से निकालकर 108 एंबुलेंस ज्यादा से रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया जबकि जेसीबी बुलाकर सड़क पर गिरे हुए पेड़ को हटवा का रास्ता सुचारू कराया। पलटी हुआ ट्रक को सीधा करवाया।