स्वावलंबी भारत अभियान के जिला रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन
यंग एंट्रेप्रेन्योर चायवालास फाउंडर रोहित शर्मा को कार्यक्रम के दौरान किया सम्मानित
जयपुर (राजस्थान) रविवार को जयपुर महेश नगर के अग्रसेन भवन में स्वावलंबी भारत अभियान के जिला रोजगार सृजन केंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान जयपुर के फ़ेमस युवा एंटरप्रेन्योर रोहित शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार, अखिल भारतीय महिला सह समन्वयक डॉ. अर्चना मीणा, स्वदेशी के प्रदेश संयोजक देवेन्द्र भारद्वाज, मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मुरारीलाल गुप्ता ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसएस के जयपुर महानगर संघ चालक चैन सिंह राजपुरोहित ने की। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार ने कहा है कि युवाओं को रोहित चायवालास की तरह उधमिता, स्वदेशी, सहकारिता की राह पर चलते हुए स्वरोजगार को अपनाना चाहिए, स्वरोजगार से ही रोजगार की उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि भारत कभी नौकरों का देश नहीं रहा, बल्कि यहां घर-घर में रोजगार सम्पन्न थे। नौकरी की मानसिकता अंग्रेजों के समय से शुरू हुई। नौकरी करने वाला कभी देश को आगे नहीं बढ़ा सकता और उद्यमिता से ही विकास के द्वार खुलते हैं। भारत की युवा शक्ति देश को विश्व गुरु बनाने में प्रमुख भागीदारी निभाएगी। भारत में आज 15 से 29 की आयु के 37 करोड़ युवा हैं, अगर प्रत्येक परिवार अपने युवा बच्चों को रोहित चायवालास की तरह उधमिता के क्षेत्र में जाने का अवसर दे तो वो देश के ग्रोथ इंजन के रूप में काम कर अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर सकते हैं। इस दौरान स्वदेशी के प्रांत सह संयोजक लोकेन्द्र सिंह, जयपुर महानगर संयोजक डॉ. कैलाश, धर्मेन्द्र शर्मा पुरुषोतम, प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख धर्मेन्द्र शर्मा, प्रांत सह कोष प्रमुख अवधेश शर्मा मौजूद थे।