नगर परिषद में भारी अनिमीयताए उच्च अधिकारियों की चुप्पी के चलते लगातार हो रहे भ्रष्टाचार
राजगढ़ ( मध्य प्रदेश/कमल चौहान) छापीहेड़ा नगर परिषद द्वारा कबाड़ क्रेता और विक्रेता को निविदा जारी कर अनुपयोगी सामान की नीलामी के लिए टेंडर प्रक्रिया की लॉटरी डालने की सूचना जारी की थी, शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक विज्ञप्ति में समय अनुसार टेंडर डालने का समय 3:बजे का दर्शाया गया था इसके बाद भी 3: बज कर 20 मिनट तक टेंडर डाले गए आपको बता दें कि आज दिनांक 13 जनवरी को 3:30 पर निविदा दाताओं तथा उनके प्रतिनिधियों के समक्ष पेटी को खोला जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए बाहर से आए जीरापुर माचलपुर शाजापुर आदी जगह से आए हुए निविदा दाताओं तथा उनके प्रतिनिधियों द्वारा नगर परिषद में हंगामा खड़ा हो गया इस अवसर पर नगर परिषद छापीहेड़ा के मुख्य नगर परिषद अधिकारी इकरार अहमद कार्यालय में मौजूद नहीं थे यह सब परिषद में उपस्थित लेखापाल आर सी वर्मा के समक्ष हुआ नगर परिषद में उपस्थित लेखापाल आर सी वर्मा ने जब बोल दिया की सोमवार के रोज दोपहर 2:00 बजे पेटी को निविदा दाताओं के समक्ष खोला जाएगा जिसके बाद पेटी को सील कर दिया गया लेकिन cmo इकरार अहमद से फोन द्वारा बात करने पर उन्होंने बताया कि आपको जो खबर बनाना है बना दीजिए मेरे पास टाइम नहीं है|