शिक्षा मंत्री जाहिदा खान के वादों की खुली पोल: सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीणो मे रोष जड़ा ताला
कांमा (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीना) भरतपुर जिले के कांमा उपखंड के गांव पल्ला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी। ग्रामीणों ने शिक्षकों पर आरोप लगाया है कि वह समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। आज ग्रामीणों ने विद्यालय पर तालाबंदी कर दी। जिसमें देरी से पहुंचे शिक्षक विद्यालय के बाहर खड़े नजर आए। ग्रामीणों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। जिसमें प्रिंसिपल महेश चंद शर्मा सहित शिक्षक राजकुमार अग्रवाल ,शिक्षक शिवराम ,शिक्षक सुरेंद्र पाराशर, जितेंद्र सहित कई अन्य शिक्षक थे। जो हमेशा की तरह आज भी देरी से पहुंचे थे। ग्रामीणों ने विद्यालय पर तालाबंदी कर शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। काफी देर के बाद ग्रामीण मानने को तैयार हुए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देरी से पहुंचे सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है। साथ ही विद्यालय में साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों ने भी शिक्षकों पर आरोप लगाये है कि वह विद्यालय में आते हैं और मोबाइलों में बिजी रहते हैं।