पेड़ लगाकर धरती का करें श्रृंगार संकल्प के साथ 551 पौधे लगाए
भरतपुर,राजस्थान
डीग (28 अगस्त) डीग की ग्राम पंचायत सिनसिनी मैं शुक्रवार को सरपंच राजाराम सिनसिनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव के सभी प्रमुख स्थानों पर पौधारोपण कर लगाये गये पौधों के लालन पालन का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने गांव सिनसिनी में सिद्ध बाबा के मंदिर, सभी सरकारी कार्यालयों, गांधी सेवा केंद्र, सभी विद्यालयों, बिजली घर एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुलमोहर शीशम कनेर करंज आदि के 551 पौधे लगाए। इस मौके पर सरपंच राजा राम सिंनसिनी ने कहा कि पेड़ धरती का श्रृंगार हैं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत द्वारा ट्री गार्ड लगवाऐ जाएंगे। इस पुनीत कार्य में लूपिन शाखा डीग , विष्णु अवस्थी, ग्राम पंचायत सहायक नरेंद्र सिंह, सूरजभान ,अनूप, अमर सिंह, धर्मेंद्र ,धर्मेश ,राजू ,राहुल ,खेम सिंह ,रघुवीर सिंह ने सक्रिय योगदान दिया।
- संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट