किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
समर्थन मूल्य पर खरीदी गई सरसों के भुगतान की मांग
डीग भरतपुर
डीग- 5 अगस्त डीग तहसील के किसानों ने बुधवार को राष्ट्रीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर बेढ़म के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय के समक्ष सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर कार्यवाहक एसडीएम सोहन सिंह नरूका को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में किसानों ने करीब 2 माह पूर्व राजफेड को बेची गई सरसों के भुगतान की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि तहसील के करीब 500 किसानों ने राजफेड को समर्थन मूल्य पर सरसों बेची, जिसका भुगतान लगभग पांच से छह करोड रुपए बनता है, जो दो माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक नहीं किया गया है। जिसके चलते किसानों गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि संबंधित किसान पैसों के लिए चक्कर काटते काटते अब तंग आ चुके हैं लेकिन राजफेड के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है अगर किसानों को शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल में बच्चू सिंह गोविंद सिंह हेतराम पूरन सिंह दाताराम चेतराम चरण सिंह भूपेंद्र सिंह आदि किसान प्रतिनिधि शामिल थे।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट