राजपूत समाज की महापंचायत में सामाजिक आयोजनों में डीजे बजाने एवं शादी विवाह,मांगलिक अवसरों पर शराब पीने पर लगाई रोक
डीग / भरतपुर / पदम जैन
राजपूत समाज की महापंचायत डीग उपखंड के गांव अऊ के राधा कृष्ण मंदिर पर आयोजित की गई और इस पंचायत की अध्यक्षता सरपंच इंद्रपाल सिंह के द्वारा की गई इस महापंचायत में शादी विवाहों में होने वाले फिजूल खर्ची रोकने के लिए और मांगलिक अवसरों पर शराब पीने जैसे गम्भीर विषयों पर चर्चा की गई महापंचायत में श्योराना, मलाह, जाटौली, गहनावली, खेरिया पुरोहित, घरवारी व उमरा सहित सोनगांव के प्रमुख लोगो सहित रघुवीर सिंह हवलदार, पूर्व सरपंच मोहनसिंह पहलवान, कन्नो ठाकुर, बाबूलाल, विजेंद्र नेता, अमरी व जवाहर ठाकुर, भगवान सिंह भानी, सुजान सिंह व राधे आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे
महापंचायत में सर्वसम्मति से शादी विवाहों में होने वाले फिजूल खर्ची रोकने के लिए बारात तथा किसी भी सामाजिक आयोजनों में डीजे बजाने पर पूर्णतः पाबंदी, शादी विवाह और मांगलिक अवसरों पर शराब पीने पर रोक, राजस्थान व यूपी के 52 गांवों में किसी भी रिश्तेदारी में मृत्यु व शोक के समय आटा, डालडा, चीनी व नमक देने पर पाबंदी, किसी भी धार्मिक अनुष्ठानों आयोजनों पर वस्त्र देना पूर्ण रूप से बंद आदि निर्णय लिए गए। साथ ही उक्त निर्णयों के उल्लंघन करने पर 13 गांवों की सरदारी की कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से 5100 रुपये अर्थदंड भी सुनिश्चित किया गया।