पुलिस से महिला सहित अन्य लोगों ने छुड़ाए ठगी के दो आरोपी, एक ठगी का आरोपी पकड़ा
कामां / भरतपुर / हरिओम मीना
कामां थाने के गांव गढ़ाजान में कुछ ऑनलाइन ठगों के द्वारा उत्तर प्रदेश के कासगंज सदर थाना क्षेत्र में कई लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की घटना का अंजाम दिया था। जिस पर गुरूवार को उत्तर प्रदेश के कासगंज की साइबर टीम के प्रभारी रामनरेश के नेतृत्व पांच सदस्यीय टीम कामां पहुंची। जहां इन्होंने कामां पुलिस का सहयोग लेते हुए ठगों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर गांव गढ़ाजान में बैठे तीन युवकों को अपनी हिरासत में लेकर ले जाने लगे तो आस पडोस की महिला सहित अन्य लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस से दो ठगों को छुड़ा लिया। जबकि गढ़ाजान निवासी ठग काड़ा पुत्र सराबू उर्फ भौड़ा मेव को दबोच कर अपने साथ कासगंज ले गई।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में ऑनलाईन ठगी के मामले अधिक संख्या में हो रहे है और पुलिस की कार्यवाही होने पर विरोध होना आम घटनाएँ साबित हो रही है जिससे पुलिस का भय इनमे कम होता रहा है जिस प्रकार कामां थाने के गांव गढ़ाजान में गुरुवार को ऑनलाइन ठगी के आरोपी को पकड़ने गई उत्तर प्रदेश की साइबर टीम से ग्रामीणों ने दो लोगों को छुड़ा लिया। जबकि ग्रामीणों ने विरोध के बावजूद एक आरोपी को पुलिस पकड़कर अपने साथ ले यूपी ले गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश साइबर टीम के साथ कामां पुलिस भी मौजूद थी