बिजली से परेशान ग्रामीणो ने बिजली घर का जडा ताला, एसडीएम के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) कस्बा गोपालगढ़ में लम्बे समय से बिजली संकट से परेशान ग्रामीणो ने बुधवार को बिजली घर पहुचे। वहॉ कोई नही मिलने पर गुस्साऐ ग्रामीण ने मुख्य दरवाजे का ताला जड दिया। उसके बाद दरवाजे के आगे फर्स विछाकर धरने पर बैठ गए। कनिष्ठ अभियंता आनंद तिवारी ने मोैके पर पहुचकर समझाइस की लेकिन ग्रामीण सावलेर फिडर हटाने एंव पहाड़ी के बराबर बिजली देने पर अडे रहे। उसके बाद उपखण्डाधिकारी संजय गोयल,सहायक अभियंता बृजभूषण शर्मा मौके पर पहुचे। ग्रामीणो की समस्याऐ सुनने के बाद समझाइस कर पर्याप्त बिजली आने के आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने धरना स्थगित कर बिजली घर का ताला खोल दिया है।
ये है समस्या:::
पहाड़ी ,गोपालगढ़ कस्बा ग्रामीण एरिया में आता है। जबकि गोपालगढ़ कस्बे का बिजली घर अलग होने के बाद सावलेर गांव के फीडर का जोड रखा है जिसके कारण जब सावलेर की बिजली बंद की जाती है तो गोपालगढ़ की बिजली बंद हो जाती है। जिससे कस्बा गोपालगढ़ के लोगो को परेशानी का सामना करना पडता है। इस मोके पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मदनमोहन खण्डेलवाल, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल शर्मा, नितिन प्रधान आदि मोजूद थे।
बृजभूषण शर्मा (सहायक अभिंयता विधुत निगम पहाड़ी ) का कहना है कि:- ग्रामीण बिजली की समस्या को लेकर इक्टठा हो गए थे। एसडीएम साहव के साथ ग्रामीणो की समझाइस की आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए। सांवलेर फीडर को अलग करने के लिए प्रोपजल सैक्शन होने के बाद गोपालगढ़ से अलग कर दिया जावेगा।-