प्रधानाचार्य को हटाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों एंव ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, तालाबंदी करने की दी चेतावनी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरदौपा का मामला
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद के समीपवर्ती ग्राम कांकरदौपा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र यादव को हटाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एंव ग्रामीणों ने लामबंद होकर बहरोड़ के मुख्य शिक्षा अधिकारी शशीकपूर को हस्ताक्षर युक्त लिखित ज्ञापन सौंपा। साथ ही शिक्षा मंत्री,जिला शिक्षा अधिकारी, विधायक, सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया। लिखित ज्ञापन में बताया कि प्रधानाचार्य देवेन्द्र यादव की भाषा, शैली हमेशा से ही विधार्थियों ए़ंव स्टाफ के प्रति अभद्र रही है।
जिसके कारण विधालय का शैक्षिक वातावरण दुषित बना रहता है। पूर्व में भी प्रधानाचार्य द्वारा अशोभनीय घटना की जा चुकी है। साथ ही सीबीइओ कार्यालय बहरोड़ में कार्यरत बाबू सत्यप्रकाश को जान से मारने की धमकी देना, निजी स्कूलों से मिलीभगत कर नामांकन में आनाकानी करना, विधालय में अपने चहेते कार्मिकों के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर गुट बाजी करना सहित अनेकों गंभीर मामले हैं। जिसके कारण विधालय का सौंन्दरयीकरण बिगड रहा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में
स्ष्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से प्रधानाचार्य देवेन्द्र यादव को विद्यालय से नहीं हटाया गया तो हम लोग अपने बच्चों की टीसी कटवा लेंगे। और आंदोलन, तालाबंदी करेंगे। इस दौरान बहरोड़ उपप्रधान गजराज यादव, जिला पार्षद विधा देवी, सरपंच मेवा देवी, राधेश्याम, सुशील, मेहरचंद, ओमप्रकाश, अभयसिंह, बाबूलाल यादव, रामकुमार, नेकीराम,प्रेम पटेल, रघुवीर सिंह, नित्यानंद, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।