विकसित भारत संकल्प यात्रा, शिविरों में आमजन उत्साह के साथ ले रहे हैं भाग
भरतपुर, 26 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुॅचाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जिले की समस्त पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में आमजन बहुत उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
27 दिसम्बर को यहां होंगे शिविर आयोजित
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों की कड़ी में 27 दिसम्बर को पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत नारौली व पथैना तथा पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत बड़ौदा व नारौली मंे, पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत सज्जनवास व धाना में, नदबई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत न्यौठा व झारकई में तथा सेवर पंचायत समिति की जाटौली रथवान व हथैनी ग्राम पंचायत मे ंविकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुॅचाया जाएगा।
---0---