विहिप की महाकाल संस्कारशाला सेवर में बच्चों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा सेवर की सेवा बस्ती में चल रहा महाकाल संस्कारशाला पर विहिप के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख आनंद हरबोला केंद्रीय सहमंत्री एवं विहिप प्रबंध समिति सदस्य एवं सेवा विभाग के मार्गदर्शक मधुकरराव दीक्षित ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विहिप द्वारा उन्होंने संस्कारशाला में बोध कथा, कहानियां, महापुरूषों की जीवनी, गीत, हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड एवं अन्य देशभक्ति के गीतों द्वारा बच्चों को संस्कारित बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संस्कार शाला के जरिये बच्चों के जीवन एवं उनके परिवार के जीवन में अमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। इस अवसर पर विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख नरेश खण्डेलवाल ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर बताया कि शाला में प्रतिदिन आकर देशभक्ति और सनातन संस्कृति के गुण सीखें। इस अवसर पर आचार्य संजू माहौर, जिला उपाध्यक्ष मातृशक्ति सुमन कोली, जिला घुमन्तु कार्य प्रमुख संजय डांगी आदि मौजूद रहे।